Demand Letter of Organization

Help today because tomorrow you may be the one who
needs more helping!

संगठन का माँग पत्र

सादर अवगत कराना है कि अपने लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ निर्वाचन में निर्वाचन कर्मचारियों की अग्रलिखित मूलभूत समस्याओं की ओर अपना ध्यान आकर्षित कर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें:-

  1. अवकाश के दिन कार्य करने के एवज प्रतिकर अवकाश दिये जाने की व्यवस्था।
  2. निर्वाचन कर्मचारियों को सम्मानजनक मानदेय के रूप में उनके एक दिवस के वेतन के बराबर मानदेय दिए जाने की व्यवस्था।
  3. सभी निर्वाचन कर्मचरियों के लिए निर्वाचन आयोग से पहचान पत्र की व्यवस्था।
  4. निर्वाचन कार्य करते समय दुर्घटना होने पर मुफ्त चिकित्सा व दुर्घटना में मृत्यु होने पर उचित मुआवजा देने की व्यवस्था की जाय।
  5. निर्वाचन कार्य हेतु उचित मोबाइल भत्ते की व्यवस्था ।
  6. BLO की ड्यूटी कर्मचरियों के कार्यरत स्थल या विशेष परिस्थिति में कार्यस्थल से 3 किलोमीटर की

दूरी पर ही लगाई जाए। वर्तमान में बीएलओ ड्यूटी लगाने में उत्पन्न विसंगतियों को दूर किया जाय। 7. निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार पति पत्नी दोनों में से किसी एक की ही निर्वाचन कार्य में ड्यूटी के आदेश के अनुपालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी कराना 

logo

The secret to happiness lies in helping others. Never underestimate the difference YOU can make in the lives of the poor

निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति

Registration