About Us
Help today because tomorrow you may be the one who
needs more helping!
Help today because tomorrow you may be the one who
needs more helping!
साथियों,
सादर नमस्कार
UPEWS परिवार आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है।
भारत के महान लोकतंत्र में सतही स्तर पर आप सभी बीएलओ सुपरवाइजर एवं निर्वाचन कार्य में लगे हुए आप सभी कड़ी मेहनत एवं पूरी
निष्ठा,
निडरता, लग्न एवं बिना
पक्षपात के लगातार कार्य करते हैं।
प्रायः देखा जाता है कि पर्याप्त प्रशिक्षण एवं संसाधनों के अभाव में निर्वाचन कार्य में संलग्न बीएलओ,सुपरवाइजर एवं अन्य कार्मिक
साथी
विभिन्न प्रकार के
कार्य करने में कठिनाई महसूस करते हैं। फार्म 6, फॉर्म 7, फॉर्म 8, जेंडर रेशियो,एपिक रेशियो, एज को हार्ट, घर-घर मतदाता
पुनरीक्षण,
एवं विशेष अभियान जैसे
महत्वपूर्ण कार्य में कठिनाई का सामना करते हैं। परिणाम स्वरुप कार्मिकों को अत्यंत तनाव, चिंता एवं शोषण का सामना करना पड़ता
है।
संगठन का निर्माण आपको निर्वाचन संबंधी कार्य में आने वाली अनेक अनेकानेक समस्याओं के समाधान हेतु मार्गदर्शन, प्रशिक्षण देना व
तनाव,
चिंता व शोषण से
बचाना है। एवं राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण कार्य को करने हेतु संगठन द्वारा सम्मानित पुरस्कृत करना व कराना है।
इसके अतिरिक्त अन्य सहयोग यथा दिवंगत कर्मी के परिवार को अधिकाधिक आर्थिक सहयोग करना, स्वास्थ्य खर्च में सहयोग करना एवं रक्तदान
इत्यादि संगठन के
माध्यम से कराया जाएगा।
संगठन हर स्तर पर आपकी समस्याओ के समाधान हेतु आपके साथ है आइये मिलकर भारत के लोकतंत्र के आधारभूत
स्तम्भ मतदाता से मतदान तक, पाग़डण्डी से पार्लियामेंट तक, निर्वाचन कार्य में निष्ठा, समर्पण, पक्षपात रहित रहकर प्रक्रिया को
मजबूत
बनाने में अपना अमूल्य
योगदान दें।
जयहिन्द - जय भार
आज मदद करें क्योंकि कल आपको ही मदद की ज़रूरत पड़ सकती है!
अध्यक्ष एवं संस्थापक
महामंत्री
वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जनपद लखनऊ
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष
संगठन मंत्री
संयुक्त मंत्री
कोषाध्यक्ष
प्रभारी