आप सभी निर्वाचन कर्मचारी संगठन के अधिकारिक यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सएप चैनल से अवश्य जुड़े तभी निर्वाचन कर्मचारियों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जा सकता हैं | संगठन की शक्ति आपसे हैं शसक्त बने और संगठित रहें |

यदि आप बी.एल.ओ., पदाभिहित, सुपरवाइजर या निर्वाचित कार्य में संलग्न कर्मचारी हैं तो आपने सही जगह क्लिक किया है आपका स्वागत एवं अभिनंदन है आपसे आग्रह है आप अपने लिए 2 मिनट का समय निकाल कर पूरी वेबसाइट की सामग्री को ध्यानपूर्वक अवलोकन करें, संतुष्ट होने पर संगठन से अवश्य जुड़े यदि कोई सलाह या सुझाव है तो हमें हमारे नंबर 9411221032 पर व्हाट्सएप करें। धन्यवाद!

अजय सिकरवार

संस्थापक एवं अध्यक्ष

निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति

उत्तर प्रदेश

Latest Announcement

मथुरा जिला कार्यकारिणी की आधिकारिक घोषणा

सदस्य संख्या 800 पार

रक्तदान महादान अभियान की शुरुआत 13 अप्रैल 2025

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई अब आसान

समस्त जिला कार्यकारिणी की घोषणा

रक्तदान महादान अभियान

अपील

साथियों सादर नमस्कार,

आप सभी B.L.O., सुपरवायजर एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न समस्त अन्य साथियों की दुर्दशा एवं लगातार हो रहे अनावश्यक शोषण को रोकने एवं उसके समाधान हेतु, प्रदेश में सर्व प्रथम निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति का गठन किया गया है। आप सभी निर्वाचन कर्मचारी अपने जीवन की विभिन्न समस्याओं एवं पारिवारिक समस्याओं का सामना करने के साथ-2 भारत जैसे महान देश के महान संविधान एवं विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के आधारभूत स्तम्भ हैं आप संविधान के साथ-लोकतंत्र के वास्ततिक प्रहरी है।

किन्तु प्राय: देखा जाता है। कि आधार भूत वास्तविक संविधान एवं लोकतंत्र के रक्षक निर्वाचन कर्मचारियों पर दुर्भावना से ग्रसित होकर दबाब बना कर ,बिना संसाधनों के कार्य लिया जाता है। कार्य में थोड़ा भी विलम्ब होने पर सम्बधित कर्मचारी का वेतन अवरुद्ध ,वेतन कटौती एवं निलंबन के साथ -2 FIR तक पंजीकृत करा दी जाती है ।उस स्थिति में निर्वाचन कर्मचारी असहाय एवं पीड़ित होने के साथ-2 आप मानसिक एवं आर्थिक संकट से जूझते हैं। प्रायः संगठन के अभाव में अनैतिक कदम उठा लेते ही साथ ही भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ता है।

आप सभी की इन वास्तविक समस्याओं का धरातलीय अवलोकन करने के उपरान्त इनके निराकरण हेतु एक ठोस पहल की आवश्यकता थीं। जिसे पूरा कर किया जाना परम आवश्यक था । जिससे मानसिक आर्थिक, सामाजिक शोषण को रोका जा सके और आप सभी में आत्म विश्वास के निसंकोच कार्य करने की के साथ-2 स्थिति बनायी जा सके।, इन्ही समस्याओं के निराकरण हेतु. हजारों सदस्यों की आपसी राय एवं कई महीनों की बैठकों में चर्चा एवं परिचर्चा के बाद आप सभी की सेवा में भारत का पहला निर्वाचन कर्मचारियों का संगठन पंजिकृत करा दिया गया है। संगठन धरातल से लेकर न्यायालय तक एवं उच्चाधिकारियों एवं चुनाव आयोग तक आपकी हर समस्या के समाधान होने तक खड़ा रहेगा ।

आप सभी अपने संगठन मैं सक्रिय सदस्य बनकर संगठन के उद्देश्य को सफल बनाने में साथ दें।

जय हिंद जय  भारत

संगठन के उद्देश्य

  1. बी.एल.ओ., पदाभिहित, सुपरवाइजर या निर्वाचित कार्य में संलग्न कर्मचारियों को प्रतिकर अवकाश व उचित मानदेय दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा
  2. किसी भी सदस्य की आकस्मिक मृत्यु होने पर सभी सदस्य मिलकर अधिकतम आर्थिक सहयोग करेंगें।
  3. सभी सदस्यों की विभागीय समस्याओं का समिति द्वारा विभाग एवं न्यायालय तक सम्पूर्ण साथ देकर निराकरण कराया जायेगा।
  4. निर्वाचन कार्य से अतिरिक्त भी किसी भी सदस्य को विभागीय समस्या होने पर मदद की जायेगी।
  5. किसी भी सदस्य या परिवार के सदस्य को आकस्मिक दुर्घटना होने पर "रक्त की आवश्यकता होने पर उसको रक्तदान के माध्यम से प्रदान कराया जायेगा
  6. समिति के सदस्य को सामाजिक, आर्थिक व कानूनी सहायता उपलब्ध कराएगी।
  7. संगठन केवल पंजीकृत सदस्यों (सदस्यता शुल्क जमा करने वाले) के प्रति उत्तरदायी है।
  8. समिति के सदस्य (महिला व दिव्यांग) को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी।
  9. घर - घर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
  10. निर्वाचन के कार्य को सुगमता पूर्ण करने हेतु प्रशिक्षण और पर्याप्त सामग्री प्रदान कराने के लिए समिति कार्य करेगी।
  11. B.L.O. कार्य हेतु, शिक्षा विभाग या अन्य विभाग द्वारा सभी B.L.O. को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।
  12. B.L.O. कार्य हेतु तहसील जाने के बार-बार कार्य की अधिकता को कम करने हेतु डिजिटलाइजेशन, ऑन लाइन प्रक्रिया पर अधिक बल दिया जायेगा।
prmo icon

आर्थिक सहयोग (दिवंगत)

आज सहयोग करें, कल आपको सहयोग की जरूरत पड़ सकती है, आपके सहयोग से दिवंगत सदस्य को वापस तो नहीं लाया जा सकता लेकिन दिवंगत सदस्य के परिवार रूपी दुनिया को आपका सहयोग बचा अवश्य देगा यह सहयोग प्रत्येक दिवंगत सदस्य के नॉ

prmo icon

आर्थिक सहयोग (बीमारी)

UPEWS परिवार के लिए प्रत्येक सदस्य परिवार का महत्वपूर्ण और सम्मानित सदस्य है वैधानिक सदस्य की बीमारी में उसे आर्थिक

prmo icon

रक्तदाता

रक्तदान महादान है, सदस्य एवं उसके परिवार (पति-पत्नी, बच्चे, माता-पिता) को रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्त की व्यवस्था हर दानदाता सदस्य एवं समिति द्वारा करते एवं कराते हुए इस महान कार्य को सफल बनाएं समिति के सभी सम्मानित स

prmo icon

आकस्मिक दुर्घटना (शत प्रतिशत दिव्यांगता)

आकस्मिक दुर्घटना में 100 प्रतिशत डिसएबिलिटी होने पर समस्त सदस्यों को अधिकतम आर्थिक सहयोग  सदस्यों के आपसी सहयोग से कराया जाएगा ,संगठन का उद्देश्य अपने सभी सदस्यों को आर्थिक ,मानसिक ,शारीरिक तनाव और शोषण से मुक्त रखना है ,संगठन की सोच अपने सदस्यों के प्रति एक दम स्पष्ट है हम अपने सदस्य का साथ तन मन धन तीनो के साथ व्यवहारिक रूप से भी साथ देते हैं ।

हमारा मानना है हमारा हर सदस्य एवं उनका परिवार बहुमूल्य है इसलिए उनके जीवन के इस बेहद कष्टकारी स्थिति में भी संगठन साथ देता है ।

भारत मे सर्वप्रथम रूप से संगठन के माध्यम से हर सदस्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु यह व्यवस्था संचालित की  जा रही है ।

धन्यवाद

प्रश्न एवं उत्तर

यदि आप बीएलओ, सुपरवाइजर, पदाभिहिद या तहसील एवं जिला स्तर पर निर्वाचन कार्य में कार्यरत हैं।

UPEWS का सदस्यता शुल्क निःशुल्क है, किंतु संगठन की व्यवस्थाओं को तहसील, जिला एवं प्रदेश स्तर पर सुचारू रूप से संचालित करने हेतु योगदान राशि 251 रुपए सर्व सहमति से निर्धारित की गई है जो की ऐच्छिक है।

यह पूर्ण रूप से ऐच्छिक है।

251 रुपए की राशि व्यवस्था को सुचारू चलाने में व्यय होगी जो निम्न है
  1. वेबसाइट निर्माण संचालन इत्यादि में।
  2. संगठन के ऑफिस एवं उसमें कार्य करने वाले तकनीकी सहायक के वेतन, संगठन के क्रियाकलाप हेतु।
  3. 251 रुपए देने वाले प्रत्येक सदस्य को आवश्यकता पड़ने पर अधिकतम एक लाख रूपये तक का इलाज कराने हेतु सीधे सदस्य के खाते में भेजी जाएगी।
  4. विभिन्न जिलों में वेतन रोकने, वेतन काटने इत्यादि आदेशों के विरुद्ध न्यायालय में पैरवी सदस्यों का सहयोग किया जाएगा।
  5. 251 रुपए योगदान राशि आपको विभागीय एवं न्यायिक कार्यों में आने वाली समस्या में मदद करने में व्यय होगी।
पूर्ण पारदर्शिता के साथ वर्ष में एक बार ऑडिट कराकर संपूर्ण आय व्यय का ब्यौरा वेबसाइट पर समस्त विवरण हेतु डाला जाता रहेगा।
profile

अजय सिकरवार अध्यक्ष एवं संस्थापक

Our Mission

भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने वाले समस्त निर्वाचित कर्मचारियों को आर्थिक, मानसिक, विभागीय शोषण से बचाना एवं निष्ठा, समर्पण, पक्षपात रहित होकर कार्य करना दिवंगत होने, बीमार होने पर आर्थिक मदद करना, रक्तदान को बढ़ावा देना

Our Vision

आपसी सहयोग के माध्यम से बी. एल. ओ., सुपरवाइजर पदाभिहित एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मियों को सकारात्मक माहौल के साथ आपसी सहयोग के माध्यम से प्रशिक्षण, सूचना का आदान-प्रदान एवं आर्थिक सहयोग रक्तदान के सहयोग से जीवन को बचाना है प्रत्येक निर्वाचन कर्मी मानसिक तनाव से दूर रहेगा तो भारत का लोकतंत्र और मजबूत होगा शासन बनेगा

Featured Campaigns

Featured project to built a School.

The secret to happiness lies in helping others. Never underestimate the difference YOU can make in the lives of the poor, the abused and the helpless.

35%

Goal: $450000

Raised: $55000

Donate Now
video

Meet Out Volunteers

Help today because tomorrow you may be the one who
needs more helping!

team

Jonathan Smith Communicator

team

Angelina Rose Certified Reader

team

Taylor Swift Event Creator

team

Michel Brown Internet Specialist

Become a Volunteer?

Join your hand with us for a better life and beautiful future.

The secret to happiness lies in helping others. Never underestimate the difference YOU can make in the lives of the poor, the abused and the helpless.

  • We are friendly to each other.
  • If you join with us,We will give you free training.
  • Its an opportunity to help poor children.
  • No goal requirements.
  • Joining is tottaly free. We dont need any money from you.
Join With Us

Upcoming Events

Help today because tomorrow you may be the one who
needs more helping!

What People Say

Help today because tomorrow you may be the one who
needs more helping!

प्रदेश कार्यकारिणी, उत्तर प्रदेश

आज मदद करें क्योंकि कल आपको ही मदद की ज़रूरत पड़ सकती है!

निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति

अजय सिकरवार

अध्यक्ष एवं संस्थापक

निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति

मानवेंद्र सिंह तोमर

महामंत्री

निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति

रवि कुमार सक्सेना

संयुक्त मंत्री

निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति

रघुकुल रमन आनंद

वरिष्ठ उपाध्यक्ष

निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति

अजय प्रकाश राजपूत

उपाध्यक्ष

निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति

संजय सिंह तोमर

संगठन मंत्री

निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति

अजय सिंह बौद्ध

कोषाध्यक्ष

निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति

नीरज वरुण

प्रभारी

जिला कार्यकारिणी समस्त उत्तर प्रदेश

logo

The secret to happiness lies in helping others. Never underestimate the difference YOU can make in the lives of the poor

निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति

Registration